Car

खरीदने के बाद करेंगे हर साल ₹100000 की बचत महिंद्रा ने लांच किया नया इलेक्ट्रिक Mahindra Zeo EV V1 .!

By Pawan Sharma

Published on:

Mahindra Zeo EV V1 : किफायती कीमत के साथ लॉन्च हो गया है इससे यूजर्स का हर साल तकरीबन 1 से 2 लाख रुपए की बचत होने वाली है क्योंकि दोस्तों यह एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट है और इसे एक पिकअप के रूप में तैयार किया गया है। इसका प्रयोग लगभग समान को एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचने में किया जाता है और आजकल मार्केट में इलेक्ट्रिक वेरिएंट बहुत ही लॉन्च हुए हैं लेकिन अभी तक बड़ी गाड़ी जो की पिकअप के रूप में नहीं लॉन्च हुई थी उसे महेंद्र ने लांच कर दिया है।

और यह यूजर्स के लिए काफी बेहतर वेरिएंट होने वाला है क्योंकि दोस्तों इसमें ना आपको पेट्रोल और ना ही सीएनजी और ना ही डीजल भरनी होगी या पूरी तरह से एक इलेक्ट्रिक वाहन होने वाली है। और आप साल में 2 से 3 लाख रुपए की बचत कर पाएंगे तो दोस्तों यह वेरिएंट अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके फीचर्स के बारे में जानना होगा तो आज इस पोस्ट में हम इसकी कीमत और इसमें दिए गए फीचर्स के बारे में जानेंगे।

Mahindra Zeo EV V1 में है पावरफुल बैटरी और मोटर

जैसा कि इस इलेक्ट्रिक वाहन की बात करें तो महिंद्रा ने इसमें डबल बैट्री पैक का उपयोग किया है जिसमें 18 किलोवाट और 21 किलोवाट की बैट्री पैक को दिया है जो किया हाई पावर को जनरेट करता है और इसमें मोटर काफी पावरफुल दिया गया है। जो दोस्तों हाई स्पीड के साथ इसकी टॉप स्पीड को बरकरार रखना है। इसमें आपको शानदार रेंज मिल जाती है जो दोस्तों एक बार चार्ज करने पर 150 से 160 किलोमीटर की रेंज देती है।

वहीं दोस्तों इसमें आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस भी मिलने वाली है और इसकी टॉप स्पीड भी काफी शानदार है जो 120 किलोमीटर के पास दी गई है। इस वेरिएंट को चार्ज होने में तकरीबन 7 से 8 घंटे का समय लग सकता है जिसको चार्ज करने के लिए 3.3 किलोवाट के चार्जर को दिया गया है।

Mahindra Zeo EV V1
Mahindra Zeo EV V1

Mahindra Zeo EV V1 Full Specifications

नंबर ऑफ़ टायर4
पेलोड600-800 किग्रा
चेसिस टाइपकेबिन के साथ चेसिस
बॉडी ऑप्शनबॉक्स बॉडी
ईंधन प्रकारइलेक्ट्रिक

Mahindra Zeo EV V1 बेस्ट राइडिंग फीचर्स

जैसा कि दोस्तों या वेरिएंट तीन मोड की तरह तैयार किया गया है इसमें आप इसे गलियों में हाईवे पर या अन्य रास्तों पर चलने के लिए अलग-अलग ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं। इसमें आपको नॉर्मल, eco मोड और सपोर्ट मोड दिए गए हैं जिसमें आप हाईवे पर चलने के लिए अलग मोड और नॉर्मल गलियों की रोड पर चलने के लिए अलग मोड का उपयोग कर सकते हैं जिसमें दोस्तों आपको बैटरी की काफी बचत होने वाली है और लंबी रेंज मिलने वाली है। वहीं इसकी ड्राइविंग एक्सपीरियंस बहुत ही शानदार है और इसके अंदर में कई डिजिटल फीचर्स और कई आरामदायक फीचर्स शामिल है।

Mahindra Zeo EV V1 न्यू डिजिटल फीचर्स

जैसा की मार्केट में या हाल ही में लॉन्च हुआ है और कंपनी द्वारा इसमें कई नए आधुनिक डिजिटल फीचर्स को भी दिया गया है। इसे यूजर्स का काफी फायदा होने वाला है अगर आप इसका उपयोग करते हैं तो आपको इसके अंदर में मोबाइल चार्ज भी मिलने वाला है और वहीं पर मोबाइल कनेक्टिविटी से लेकर वाईफाई नेटवर्क और ब्लूटूथ का भी ऑप्शन मिल जाता है। साथ में दोस्तों सेफ्टी फीचर्स के लिए इसमें जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम का उपयोग है और वही सेफ्टी फीचर्स में इसके बॉडी पार्ट को काफी मजबूती के साथ तैयार किया गया है।

Mahindra Zeo EV V1 की कीमत

जैसा की बात करें तो इस वैरियेंस की कीमत अभी मार्केट में काफी कम रखी गई है और इसमें आपको चार से पांच कलर का वेरिएंट मिलने वाला है। जिसमें दोस्तों इसकी कीमत पर थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल जाता है। इसकी शुरुआती कीमत मार्केट में ₹700000 से शुरू होती है इसमें दोस्तों आप ईएमआई के भी साथ इसे खरीद सकते हैं। और तकरीबन 20 से ₹30000 तक पेमेंट कर सकते हैं जो की दोस्तों या एक बेस्ट ऑप्शन होने वाला है यह वेरिएंट कई डिजिटल फीचर सेफ्टी फीचर्स और कई किफायती फीचर्स के साथ ली किया गया है।

इसे भी पढ़ें :-

मिल रही है इतनी कम कीमत में Mahindra Thar ROXX 5 डोर के साथ है 3 डोर वाला वेरिएंट

Hero Destini 125 Xtec पर इस त्यौहार मिल रही है शानदार छूट इतनी कम कीमत में लेंगे खरीद ?

Royal Enfield Scrambler 650 को पावरफुल इंजन और शानदार माइलेज के साथ करेगी लॉन्च, मिलेंगे यह फीचर्स ?

Pawan Sharma